छ.ग. राज्य कृषि विपणन (मण्डी) बोर्ड, रायपुर के अंतर्गत सहायक संचालक, सचिव वरिष्ठ सचिव कनिष्ठ भर्ती परीक्षा 2023 (MBD23)

छ.ग. राज्य कृषि विपणन (मण्डी) बोर्ड, रायपुर के अंतर्गत सहायक संचालक, सचिव वरिष्ठ सचिव कनिष्ठ भर्ती परीक्षा 2023 (MBD23)

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा अतिरिक्त प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य कृषि विपणन बोर्ड, रायपुर (छ.ग.) के पत्र क्रमांक / बी-1/1/ विविध / 176-4 (1)/2022-23/4052 दिनांक 13.09.2023 एवं पत्र क्रमांक / बी-1/1/ विविध / 176-4 (आई) -(11)/2023-24/4381 दिनांक 25.09.2023 द्वारा प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर सहायक संचालक, सचिव वरिष्ठ सचिव कनिष्ठ के रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा

2023 के ऑनलाइन आवेदन देने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी व्यापम के पोर्टल में प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करने के पश्चात् उसी प्रोफाइल पर लॉगिन कर निम्नानुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे

पद नाम हैण्डपंप तकनीशियनसमय, तिथियाँ एवं लिंक
1.फॉर्म भरने की प्रारंभिक एवं अंतिम तिथि04.10.2023 (बुधवार) से 05.11.2023 (रविवार) रात्रि 11:50 बजे तक
2त्रुटी सुधार06.11.2023 से 06.11.2023 तक
3पद की संख्यासहायक संचालक, सचिव वरिष्ठ, सचिव कनिष्ठ भर्ती
5वेतनमानपद अनुसार
6शैक्षणिक अहर्ता
7आवेदन फॉर्म एवं निर्देश हेतु क्लिक करेविस्तृत विज्ञापन
8सिलेबसSyllabus 
9आवेदन फॉर्म भरने हेतु क्लिक करेOnline Application – MBD23
10परीक्षा केंद्र 08 मुख्यालयों में

उपरोक्त भर्ती परीक्षाओं हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी की बजट सत्र के दौरान की गई घोषणा के अनुरूप एवं लिखित परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क के सम्बंध में राज्य शासन से प्राप्त पत्र सचिव, छ.ग शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय द्वारा परीक्षा शुल्क माफ किये जाने के सम्बंध में जारी पत्र क्रमांक एफ 102 / 2022/ एक. (1) दिनांक 08 अप्रैल 2022 के अनुसार छग राज्य के स्थानीय निवासी प्रतिभागियों से किसी भी प्रकार की परीक्षा शुल्क नहीं लिया जावेगा ।

संचालनालय कृषि के अंतर्गत सहायक सांख्यिकी अधिकारी, प्रयोगशाला सहायक, सर्वेयर, अनुरेखक भर्ती परीक्षा 2023