उच्च शिक्षा संचालनालय, नवा रायपुर के अंतर्गत प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा (HELT24)

उच्च शिक्षा संचालनालय, नवा रायपुर के अंतर्गत प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा (HELT24)

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा आयुक्त, उच्च शिक्षा संचालनालय, अटल नगर, नवा रायपुर (छ.ग.) के पत्र क्रमांक/766/251/आउशि/अराज. स्था/2023 दिनांक 04.10.2023, पत्र क्रमांक/788/251/आउशि/अराज. स्था/ 23 दिनांक 11.10.2023 एवं पत्र क्रमांक/19/251/आ.उ.शि. /अराज स्था./23 दिनांक 17.01.2024 द्वारा प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर प्रयोगशाला तकनीशियन के रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन देने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

अभ्यर्थी व्यापम के पोर्टल में निम्नानुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे –

पद नाम प्रयोगशाला तकनीशियनसमय, तिथियाँ एवं लिंक
1.फॉर्म भरने की प्रारंभिक एवं अंतिम तिथि 19.01.2024 (शुक्रवार) से 18.02.2024 (रविवार) रात्रि 11:59 बजे तक
2त्रुटी सुधार19.02.2024 से 21.02.2024 तक
3पद की संख्या260
5वेतनमान25300-80500
6शैक्षणिक अहर्ता1.प्रयोगशाला तकनीशियन – (क)
अनिवार्य स्नातक उपाधि के साथ संबंधित प्रयोगशाला का विषय।
(भौतिकशास्त्र, रसायनशास्त्र, जीवविज्ञान, वनस्पतिशास्त्र, भूगोल, गृहविज्ञान, मानव विज्ञान, मनोविज्ञान, भूगर्भशास्त्र, कम्प्यूटर विज्ञान, सैन्य विज्ञान एवं सूचना प्रौद्यागिकी में से किसी एक विषय का स्नातक स्तर पर
2. बांछनीय अनिवार्य विषय के रूप में होना आवश्यक है ।) हिन्दी मुद्रलेखन का अनुभव।
7आवेदन फॉर्म एवं निर्देश हेतु क्लिक करेविस्तृत विज्ञापन
8सिलेबसSyllabus 
9आवेदन फॉर्म भरने हेतु क्लिक करेOnline Application – HELT24
10परीक्षा केंद्र सभी जिलो में

उक्त भर्ती परीक्षा हेतु परीक्षा शुल्क के सम्बंध में राज्य शासन से प्राप्त पत्र सचिव, छ.ग. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, द्वारा प्ररीक्षा शुल्क माफ किये जाने के सम्बंध में जारी पत्र क्रमांक एक 10-2 /2022/एक (1), दिनांक 08 अप्रैल 2022 के अनुसार छ.ग. राज्य के स्थानीय निवासी प्रतिभागियों से किसी भी प्रकार की परीक्षा शुल्क नहीं लिया जावेगा ।