संचालनालय कृषि के अंतर्गत सहायक सांख्यिकी अधिकारी, प्रयोगशाला सहायक, सर्वेयर, अनुरेखक भर्ती परीक्षा 2023

संचालनालय कृषि के अंतर्गत सहायक सांख्यिकी अधिकारी, प्रयोगशाला सहायक, सर्वेयर, अनुरेखक भर्ती परीक्षा 2023

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा अपर संचालक कृषि संचालनालय कृषि, छ.ग. रायपुर के पत्र क्र./स्था./अ-1-4 (1) / सी.म./03-2023 / 677/ दिनांक 20.09.2023 एवं पत्र क्र./स्था. /अ-1-4 (1) / सी.भ./ 03-2023 /721/ दिनांक 05.10.2023 द्वारा प्राप्त प्रस्तावों के के आधार पर सहायक सांख्यिकी अधिकारी, प्रयोगशाला सहायक, सर्वेयर, अनुरेखक के रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा 2023 के ऑनलाइन आवेदन देने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी व्यापम के पोर्टल में प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करने के पश्चात् उसी प्रोफाइल पर लॉगिन कर निम्नानुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे

पद नाम हैण्डपंप तकनीशियनसमय, तिथियाँ एवं लिंक
1.फॉर्म भरने की प्रारंभिक एवं अंतिम तिथि06.10:2023 (शुक्रवार) से 29.10.20023. (रविवार) रात्रि 11:59 बजे तक
2त्रुटी सुधार30.10.20023 से 01.11.2023 तक
3पद की संख्यासहायक सांख्यिकी अधिकारी, प्रयोगशाला सहायक, सर्वेयर, अनुरेखक
5वेतनमानपद अनुसार
6शैक्षणिक अहर्ता1. सहायक सांख्यिकी अधिकारी
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित विषय सहित द्वितीय श्रेणी में स्नातक उपाधि उत्तीर्ण होना चाहिए या सांख्यिकी में स्नातकोत्तर या
मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय से कृषि सांख्यिकी में स्नातकोत्तर होना चाहिए।

2. सर्वेयर
मान्यता प्राप्त मंडल से हायर सेकेण्डरी (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण एवं
मान्यता प्राप्त आई.टी.आई. संस्थान से सर्वेयर प्रमाण-पत्र

3. प्रयोगशाला सहायक
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान संकाय में रसायन शास्त्र विषय सहित द्वितीय श्रेणी में स्नातक उत्तीर्ण।

4.अनुरेखक
(10+2) मान्यता प्राप्त आई.टी.आई. संस्था से सिविल ड्राइंग में प्रमाण पत्र।
7आवेदन फॉर्म एवं निर्देश हेतु क्लिक करे विस्तृत विज्ञापन
8सिलेबससहायक सांख्यिकी अधिकारी
प्रयोगशाला सहायक
सर्वेयर
अनुरेखक 
9आवेदन फॉर्म भरने हेतु क्लिक करेOnline Application – KASL23
10परीक्षा केंद्र 05 मुख्यालयों में
उपरोक्त भर्ती परीक्षाओं हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी की बजट सत्र के दौरान की गई घोषणा के अनुरूप एवं लिखित परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क के सम्बंध में राज्य शासन से प्राप्त पत्र सचिव छन शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय द्वारा परीक्षा शुल्क माफ किये जाने के सम्बंध में जारी पत्र क्रमांक एफ 10-3 / 2072/एक (1) दिनांक 08 अप्रैल 2022 के अनुसार छग राज्य के स्थानीय निवासी प्रतिभागियों से किसी भी प्रकार की परीक्षा शुल्क नहीं लिया जायेगा ।

छ.ग. राज्य कृषि विपणन (मण्डी) बोर्ड, रायपुर के अंतर्गत सहायक संचालक, सचिव वरिष्ठ सचिव कनिष्ठ भर्ती परीक्षा 2023 (MBD23)