SYLLABUS | आतंरिक अंकेक्षक पद परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम

SYLLABUS | आतंरिक अंकेक्षक पद हेतु पाठ्यक्रम

भाग-1 लेखा संबंधी 75 अंक

लेखा संबंधी लेखांकन की प्रणाली, बैंक समाधान का विवरण तलपट व्यापार, लाभ-हानि खाता विस्तृत विवरण अपूर्ण लेखों का खाता मिलान, गैर व्यापारिक संस्थाओं का लेखा बनाना, साझेदारी लेखा बनाना, संयुक्त साहस लेखा बनाना कम्पनी संबंधी लेखा बनाना, लेखांकन का सैद्धांतिक आधार अतिमु लेखे तैयार किया जाना, त्रिस्तभी रॉकड़ बही तैयार करना । बृहत् (उच्चतर लेखाकन) आयकर विधान एवं लेखे, कर नियोजन एवं प्रबंध, नेगोशियेबल इन्स्ट्रूमेंट एक्ट बैंकिंग एवं इन्श्योरेश, लेखांकन पद्धतियां, उच्च लागत लेखांकन

भाग-2 75 अंक

कम्प्यूटर ज्ञान संबंधी कम्प्यूटर का उपयोग, कम्प्यूटर के प्रमुख भाग, प्रिन्टर के प्रकार ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम कार्यालय के उपयोग के लायक सामान्य माइक्रोसाफ्ट ऑफिस के अंतर्गत वर्ड, एक्सल एवं पॉवर पाईन्ट की जानकारी इंटरनेट के उपयोग, ई-मेल, डाक्यूमेंट सचिंग वेबसाइट सर्चिंग, विभिन्न विभागों के वेबसाईट की सामान्य जानकारी, एन्टी वायरस का उपयोग, मल्टीमीडिया का उपयोग सी.डी. डी.व्ही.डी. से संबंधित सामान्य जानकारी एवं गूगल, अलविस्ता, यू-ट्यूब की सामान्य जानकारी ।

हिन्दी भाषा – स्वर व्यंजन वर्तनी, लिंग वचनकाल, संज्ञा, सर्वनाम विशेषण, क्रिया, किया विशेषण कारक, समास रचना एवं प्रकार संधि-स्वर व्यंजन एवं विसर्ग संधि, रस व अलंकार, दोहा, छद सोरठा, व्याकरणिक अशुद्धियां शब्द रचना, उपसर्ग एवं प्रत्यय शब्द प्रकार, तत्सम, तद्भव, देशज, विदेशी पर्यायवाची, विलोमार्थी, अनेकार्थी शब्द, अनेक शब्दों या वाक्यांश के लिए एक शब्द मुहावरे व लोकोक्तिया । अंग्रेजी भाषा Number, Gender Articles, pronoun, adjectives, verb, adverb, use of some important conjunctions, use of some important preposition active/passive voice, direct/indirect narration. synonyms/antonyms, one word substitution, spelling, proverb, idioms and phrases.

गणित – प्राकृतिक / पूर्ण / पूर्णांक / परिमेय / अपरिमेय / वास्तावेक संख्याओं पर आधारित संक्रियायें संख्याओं का वर्ग, धन, गुणनखण्ड, वर्गमूल घनमूल एवं घातांक नियम, महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्त्य, भिन्न संख्या एवं उनकी सक्रिया, औसत, चाल, समय, दूरी बीजगणित- बीजगणित के मूलभूत नियमों / सक्रियाएं एक चर एवं दो घर वाले रैखिक / युगपत समीकरण औसत चाल, समय, दूरी, अनुपात- समानुपात, प्रतिशत, क्रय / विक्रय मूल्य लाभ / हानि, साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज, रेखा एवं कोण त्रिभुज, चतुर्भुज तथा वृत्त् गोला बेलन शंकु घन्, प्रनाम् ।

सामान्य ज्ञान – भारतीय राजनैतिक व्यवस्था एवं संविधान मुख्य संवैधानिक प्रावधान, मौलिक कर्तव्य एवं अधिकार सूचना का अधिकार सांस्कृतिक, राष्ट्रीय प्रतीक, राष्ट्रीय व्यक्तित्व, लोकतंत्र एवं चुनाव लोकसभा, राज्यसभा, भारतीय इतिहास एवं राष्ट्रीय आंदोलन – भारतीय सभ्यता एवं सांस्कृतिक, ऐतिहासिक घटनाएं (छत्तीसगढ़ बोर्ड के कक्षा 10वीं तक के पाठ्यक्रम स्तर तक), भारतीय स्वतंत्रता का इतिहास 1857 से 1947 तथा 1947 के बाद का घटनाक्रम, भूगोल- छत्तीसगढ़ बोर्ड के कक्षा 10वीं तक के स्तर तक सामान्य भूगोल, भारत एवं विश्व का भूगोल भारतीय अर्थ व्यवस्था सामाजिक एवं आर्थिक विकास, जनसंख्या परिप्रेक्ष्य सकल राष्ट्रीय उत्पादन और प्रति व्यक्ति आय, पंचवर्षीय योजनाएं कृषि व ग्रामीण विकास औद्योगिक विकास, भारतीय अर्थव्यवस्था, बैंक प्रणाली, वर्तमान आर्थिक घटनाक्रम (छत्तीसगढ़ बोर्ड के कक्षा 10 वीं तक के पाठ्यक्रम स्तर तक)

सामान्य विज्ञान – छत्तीसगढ़ बोर्ड के कक्षा 10वीं तक के स्तर तक भौतिकी, रसायन शास्त्र एवं जीव तथा वनस्पति विज्ञान से संबंधित मूलभूत जानकारी ।

समसामयिक घटनाक्रम खेलकूद, देश विदेश राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय एवं छत्तीसगढ़ से संबंधित सामान्य जानकारिया घटनाएं खेल साहित्य |

छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी – छत्तीसगढ़ का इतिहास, भूगोल, राजनैतिक व्यवस्था अर्थव्यवस्था शासकीय योजनाएं पुरस्कार-सम्मान, परम्पराये, लोकगीत-संगीत महत्वपूर्ण व्यक्तित्व एवं छत्तीसगढ़ से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विषय |

इसे भी पढ़े : Syllabus| आतंरिक अंकेक्षक

छत्तीसगढ़ से सम्बंधित जानकारी के लिए हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें ज्वाइन टेलीग्राम