महिला एवं बाल विकास पर्यवेक्षक (सुपरवाइसर)- 2023

महिला एवं बाल विकास पर्यवेक्षक (सुपरवाइसर)- 2023

महिला एवं बाल विकास के अंतर्गत पर्यवेक्षक (सुपरवाइसर)- एवं परिसीमित 2023 पद केवल महिलाओ के लिए परीक्षा आयोजित करने की घोषणा हो चुकी हैं और विभागीय साईट में उसका फॉर्म भी भरना प्रारंभ हो गया हैं परीक्षा केंद्र 16 ही हैं

पोस्ट का नाम पर्यवेक्षक (सुपरवाइसर) एवं परिसीमित – 2023
फॉर्म भरने की तिथी 05-07-2023 से 30-07-2023 तक
कुल पद
उम्र सामान्य 21-40 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग 21-40 वर्ष
अनु.जाति/अनु.जनजाति 21-45 वर्ष  
योग्यता स्नातक
फ़ीस सामान्य निशुल्क
अन्य पिछड़ा वर्ग निशुल्क
अनु.जाति/अनु.जनजाति निशुल्क
फॉर्म भरने के लिए क्लिक करे फॉर्म
क्या पढ़े सिलेबस
विभागीय विज्ञापन विज्ञापन
फॉर्म मे त्रुटी सुधार की तिथि 31-07-202102-08-2023
पर्यवेक्षक (सुपरवाइसर) एवं परिसीमित – 2023

उपरोक्त भर्ती परीक्षाओं हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी की बजट सत्र के दौरान की गई घोषणा के अनुरूप एवं लिखित परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क के सम्बंध में राज्य शासन से प्राप्त पत्र सचिव, छ.ग. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय द्वारा परीक्षा शुल्क माफ किये जाने के सम्बंध में जारी पत्र क्रमांक एफ 10–2 /2022/एक(1), दिनांक 08 अप्रैल 2022 के अनुसार छ.ग. राज्य के स्थानीय निवासी प्रतिभागियों से किसी भी प्रकार की परीक्षा शुल्क नहीं लिया जायेगा ।