प्री. डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा 2022 के अंतिम उत्तर एवं परीक्षा परिणाम जारी करने के सम्बंध में
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा दिनांक 12 जून 2022, (रविवार) को द्वितीय पाली में प्री. डी.एल.एड. (D.El.Ed. 22) प्रवेश परीक्षा अपरान्ह 2:00 से 4:15 बजे तक आयोजित की गई।
परिणाम देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Pre. D.El.Ed ENTRANCE EXAM – 2022 के Final Answer | Top 10 | Result
उक्त प्रवेश परीक्षा का मॉडल उत्तर व्यापम के वेबसाइट पर दिनांक 20-06-2022 को प्रदर्शित किया गया तथा दिनांक 25-06-2022 को सायं 5.00 बजे तक सप्रमाण दावा / आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि निर्धारित थी । प्राप्त दावा / आपत्तियों का निराकरण विषय विशेषज्ञों द्वारा किया गया परीक्षा के अंतिम उत्तर तथा परीक्षा परिणाम टॉपटेन सहित दिनांक 07-07-2022 को घोषित किया गया।
घोषित परीक्षा परिणाम व्यापम के वेबसाइट पर अवलोकन कर प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते हैं।