हैण्डपंप तकनीशियन सीधी भर्ती के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन

हैण्डपंप तकनीशियन सीधी भर्ती के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा प्रमुख अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, छत्तीसगढ़, इन्द्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर (छ.ग.) का पत्र क्र. / 3687 / स्था. / प्र.अ. / लोस्वायांवि / 2023/ दिनांक 17.08.2023 के प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर हैण्डपंप तकनीशियन के रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा 2023 का परीक्षा कार्यक्रम का निर्धारण किया गया है ।

अभ्यर्थी व्यापम के पोर्टल में प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करने के पश्चात् उसी प्रोफाइल पर लॉगिन कर निम्नानुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

पद नाम हैण्डपंप तकनीशियनसमय, तिथियाँ एवं लिंक
1.फॉर्म भरने की प्रारंभिक एवं अंतिम तिथि25-08-2023 से 10-09-2023
2परीक्षा तिथि (सम्भावित)24-09-2023
3त्रुटी सुधार11-09-2023 से 13-09-2023
4पद की संख्या188
5वेतनमानलेवल -5 वेतन 22400-71200
6शैक्षणिक अहर्ताहायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण या 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण तथा औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) से फीटर ट्रेड या मेकेनिकल ट्रेड या मोटर मेकेनिकल ट्रेड, ट्रेक्टर मेकेनिकल ट्रेड, ऑटोमोबाइल मेकेनिक ट्रेड तथा मशीनिष्ट ट्रेड का 2 वर्षीय पाठ्यक्रम प्रमाणपत्र उत्तीर्ण होना चाहिये। फीटर ट्रेड को प्राथमिकता दी जायेगी।
7आवेदन फॉर्म एवं निर्देश हेतु क्लिक करेविस्तृत विज्ञापन
8सिलेबसSyllabus – PHEH23
9आवेदन फॉर्म भरने हेतु क्लिक करेOnline Application – PHEH23
10परीक्षा केंद्र 05 संभागीय मुख्यालयों में