कलेक्टर नारायणपुर स्टेनोग्राफर हिंदी , सहायंक ग्रेड-03 के पद हेतु आवेदन

GOVT JOB , छत्तीसगढ़ नारायणपुर से सम्बंधित नौकरी

छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर का पत्र क्रमांक एफ 13-1/2023/आ.प्र./ 1-3 नवा रायपुर, दिनांक 03.05.2023 एवं छत्तीसगढ़ शासन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर के पत्र कमांक एफ 4-04/2023 / सात-2 नवा रायपुर, अटल नगर, दिनांक 09.05.2023 में दिये गये निर्देशानुसार कार्यालय कलेक्टर, जिला नारायणपुर के राजस्व विभाग में तृतीय श्रेणी सहायक ग्रेड-03, स्टेनोटायपिस्ट, वाहन चालक, चतुर्थ श्रेणी अर्दली, चौकीदार, भृत्य एवं फर्राश के रिक्त पदों की पूर्ति सीधी भर्ती द्वारा किये जाने हेतु निर्धारित योग्यता धारक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय कलेक्टर, जिला नारायणपुर के पते में दिनांक 12 जून 2023, सायं 05:00 बजे तक आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन कार्यालय में उपस्थित होकर भी जमा किये जा सकेंगे। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

विज्ञापन की विस्तृत विवरण जिले के वेबसाईट www.narayanpur.gov.in में अपलोड एवं जिला कार्यालय नारायणपुर के सूचना पटल पर भी उपलब्ध है।

पद नाम समय, तिथियाँ एवं लिंक
1.फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12/06/2023
2पद की संख्या32
स्टेनोटाइपिस्ट04
सहायक ग्रेड -3 12
वाहन चालक03
भृत्य06
अर्दली03
चौकीदार03
फर्राश01
3आवेदन फॉर्म एवं निर्देश हेतु क्लिक करेविस्तृत विज्ञापन

कलेक्टर बीजापुर स्टेनोग्राफर हिंदी , सहायंक ग्रेड-03 के पद हेतु आवेदन