आतंरिक अंकेक्षक भर्ती परीक्षा (VIAD)-2021 के मॉडल उत्तर
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा दिनांक 06.02.2022 (रविवार) को छ.ग. राज्य लघु वनोपज संघ (व्यापार एवं विकास), सहकारी संघ मर्यादित, रायपुर से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर आंतरिक अंकेक्षक पद हेतु भर्ती परीक्षा (VIAD)-2021 द्वितीय पाली में अपरान्ह 2:00 से 5:15 बजे तक आयोजित की गई ।
उक्त भर्ती परीक्षा के मॉडल उत्तर व्यापम के वेबसाइट पर दिनांक 02.03.2022 को प्रदर्शित कर दिया गया है। अभ्यर्थी नीचे लिंक में जाकर पर मॉडल उत्तर देख सकते हैं ।
Model Ans of VIAD21 Recruitment Exam- 2021
यदि किसी अभ्यर्थी को प्रश्न के उत्तर में आपत्ति हो तो वे निहित प्रारूप में स्वयं उपस्थित होकर, डाक के माध्यम से या व्यापम 市 ईमेल आई.डी. [email protected] के द्वारा दिनांक 06.03.2022 सायं 5:00 बजे तक सप्रमाण दावा / आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। दावा / आपत्ति को ई-मेल में भेजने पर परीक्षा का नाम-E-mail, के Subject में (VIAD)-2021 अंकित करना अनिवार्य है। बिना प्रमाण के एक बिना नियत प्रारूप में प्राप्त तथा निर्धारित अंतिम तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा । प्रत्येक प्रश्न के लिए अलग-अलग दावा प्रस्तुत करना है। यदि ऐसा नहीं करते है तो प्राप्त दावा / आपति का परीक्षण नहीं किया जायेगा |