वनरक्षक सीधी भर्ती | खेल कोटा

छत्तीसगढ़ वन विभाग मे वन रक्षक के 9 पदों में खेल कोटा से सीधी भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए हैं

छत्तीसगढ़ वन विभाग मे वन रक्षक के 9 पदों में खेल कोटा से सीधी भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए हैं जिसकी अंतिम तिथि 28-12-2021 हैं आवेदन अपना फॉर्म नीचे दिए गए फॉर्मेट में भरकर सम्बंधित तिथि के अन्दर कार्यालय में स्पीड पोस्ट के माध्यम से जमा करें

पद नाम वनरक्षकसमय, तिथियाँ एवं लिंक
1.फॉर्म भरने की अंतिम तिथि28 दिसंबर 2021
2पद की संख्या9
2आवेदन फॉर्म एवं निर्देश हेतु क्लिक करेफॉर्म
वनरक्षक सीधी भर्ती | खेल कोटा

-:: शैक्षणिक, तकनीकी अर्हताओं तथा वेतनमान का विवरण :

  1. वेतनमान बैंड – (19500-62000) लेवल – 4
    चयनित वनरक्षकों को 03 वर्ष की परीवीक्षा अवधि में प्रथम वर्ष मूल वेतन का 70 प्रतिशत, द्वितीय वर्ष 80 प्रतिशत एवं तृतीय वर्ष 90 प्रतिशत स्टायपेण्ड एवं अन्य भत्ते देय होगा।
  2. शैक्षणिक अर्हताऐं –
    मान्यता प्राप्त मण्डल से हायर सेकेण्डरी परीक्षा (10+2) उत्तीर्ण
  3. शारीरिक अर्हताएँ
    (क) वनरक्षक के पद पर सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थी को चयन समिति द्वारा यथा विहित प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। पुरुष अभ्यर्थी के मामले में चार घंटे में 25 कि.मी. की दूरी पैदल पूर्ण करनी होगी एवं महिला अभ्यर्थी के मामले में चार घंटे में 14 कि.मी. की दूरी पैदल पूर्ण करनी होगी। उसे विहित चिकित्सीय और शारीरिक उपयुक्तता (फिटनेस) परीक्षा भी उत्तीर्ण करनी होगी
    (ख) वनरक्षक पद के लिये न्यूनतम शारीरिक प्रमाप (स्टेण्डर्ड) निम्नानुसार होगा
शारीरिक प्रमापपुरुष अभ्यर्थीमहिला अभ्यर्थी
ऊंचाई163 से.मी. 150 से.मी.
सीना समान्य 79 से.मी. 74 से.मी.
सीने का फुलाव (न्यूनतम)05 से.मी. 05 से.मी.
न्यूनतम शारीरिक प्रमाप (स्टेण्डर्ड)

हमारे टेलीग्राम से जुड़े इसे भी पढ़े : कोरिया जिले में भृत्य पद हेतु