Syllabus | वनरक्षक 2021भर्ती परीक्षा

लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी तथा इसकी अवधि 02 घंटे की होगी। इसमें सामान्य ज्ञान, बुद्धि क्षमता, विश्लेषण क्षमता तथा अंक गणित के प्रश्न पूछे जायेंगे, जो वस्तुनिष्ट प्रकार के होंगे। विभाग द्वारा सिर्फ उपर दिए पाठ्यक्रम दिया गया हैं जिसके अनुसार नीचे पाठ्यक्रम दिए पाठ्यक्रम को पढ़ा जा सकता हैं

भाग-1

(1)सामान्य अध्ययन –  

  1. भारत का इतिहास एवं भारत का स्वतंत्रता आंदोलन
  2. भारत की भौतिक, सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल
  3. भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था
  4. भारत की अर्थव्यवस्था |
  5. सामान्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
  6. भारतीय दर्शन, कला साहित्य एवं संस्कृति
  7. समसामयिक घटनाएं एवं खेल
  8. पर्यावरण |

(2) छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान :

  1. छत्तीसगढ़ का इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ का योगदान
  2. छत्तीसगढ़ का भूगोल, जलवायु भौतिक दशाएं, जनगणना पुरातात्विक एवं पर्यटन केन्द्र
  3. छत्तीसगढ़ का साहित्य, संगीत, नृत्य, कला एवं संस्कृति, जनकला, मुहावरे हाना एवं लोकोलियां
  4. छत्तीसगढ़ की जनजातियां, विशेष परंपराएं तीज एवं त्यौहार
  5. छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था, वन एवं कृषि
  6. छत्तीसगढ़ का प्रशासनिक ढांचा, स्थानीय शासन एवं पंचायती राज
  7. छत्तीसगढ़ में उद्योग, ऊर्जा, जल एवं खनिज संसाधन
  8. छत्तीसगढ़ की समसामयिक घटनाएं।

भाग-02

बुद्धि क्षमता

इस भाग में आपको कर्रेंट अफेयर्स को याद रखने की जरूरत होगी

भाग-03

सामान्य मानसिक योग्यता 

इस भाग में निम्नांकित से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे – तर्क करना, संबंध देखना, एनालॉजी अंकिक योग्यता आदि।

इन कारकों का परीक्षण करने के लिए सामान्यतः इस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं- विषमता को पहचानना, अंकिक श्रेणी, अक्षर श्रेणी, अक्षर अंक और चित्रों द्वारा संबंध देखना, सांकेतिक भाषा, छुपे हुए चित्र, वर्ग एवं अंक गणितीय संक्रियाएं चित्रों का मिलान, विभिन्न प्रकार के पैटर्न आदि-आदि।

भाग – 04

सामान्य गणित 

इकाई-1

  • दाशमिक प्रणाली – मीट्रिक प्रणाली, लंबाई, क्षेत्रफल, आयतन, द्रव्यमान, समय के माप संख्याएं
  • पूर्ण, सम विषम, अभाज्य संख्याएं, आरोही व अवरोही कम स्थानीयमान।
  • साधारण भिन्न एवं दशमलव भिन्न भिन्नों की परस्पर तुलना दशमलव भिन्न को साधारण भिन्न में बदलना।
  • वर्गमूल निकालने की विधियां गुणखण्ड व भाग विधि दशमलव वाले अंकों का वर्गमूल निकालना।

इकाई-2

  • महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्त्य क्या है? इससे संबंधित प्रश्न समस्याओं के हल हेतु सूत्र।
  • औसत निकालने से संबंधित प्रश्न।
  • प्रतिशत का अर्थ, प्रतिशति को दशमलव व दशमलव को प्रतिशत में बदलने से संबंधित प्रश्न ।
  • चाल, समय, दूरी चाल, समय, दूरी निकालने से संबंधित प्रश्न।

इकाई-3

  • सामान्य ब्याज साधारण ब्याज क्या है ? इससे संबंधित प्रश्न ।
  • लाभ तथा हानि कय-विक्रय मूल्य लाभ-हानि इन्हें प्रतिशत व रूपयों में व्यक्त करना।
  • अनुपात एवं समानुपात- समानुपाती भागों में विभाजन
  • प्रतिशतता जन्म व मृत्यु दर, जनसंख्या वृद्धि, हास।

इकाई-4

  • रेखा तथा तथा कोण-रेखाखण्ड, सरल एवं वक रेखाएं कोणों के प्रकार।
  • समतलीय आकृतियां- त्रिभुज, चतुर्भुज तथा वृत्त ।
  • समतलीय आकृतियों का क्षेत्रफल, त्रिभुज, आयात, समान्तर चतुर्भज एवं समलंब चतुर्भुज ठोस की मांगे- लंबाई, चोड़ाई व उंचाई, क्षेत्रफल, घन व घनाभ

टेलीग्राम ज्वाइन करें

हिन्दी व्याकरण सहित 

  • स्वर, व्यंजन, वर्तनी
  • लिंग, वचन, काल
  • संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया का व्यावहारिक प्रयोग
  • समास- रचना एवं प्रकार
  • संधि- स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि
  • व्याकरणिक अशुद्धियां
  • शब्द रचना- उपसर्ग एवं प्रत्यय,
  • शब्द प्रकार, तत्सम, तदभव, देशज, विदेशी
  • पर्यायवाची, विलोमार्थी, अनेकार्थी शब्द, अनेक शब्दों या वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • मुहावरे व लोकोक्तियाँ ।

ENGLISH GRAMMAR –

UNIT – I

  • Numbers, Gender, Articles
  • Pronoun, Adjectives, Verb
  • Use of some important Conjunctions
  • Use of some Important Prepositions

UNIT – 2 Transformation of Sentences

  • Active Passive Voice
  • Direct Indirect Narration

UNIT- 3 Vacabulary –

  • Synonyms/Antonyms
  • One word substitution
  • Spellings

Syllabus | महिला एवं बाल विकास विभाग