प्री. डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा 2022 के मॉडल उत्तर जारी
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा दिनांक 12 जून 2022. (रविवार) को द्वितीय पाली में प्री. डी.एल.एड. (D.El.Ed. 22) प्रवेश परीक्षा अपरान्ह 2:00 से 4:15 बजे तक आयोजित की गई।
Model Ans of Pre. D.El.Ed22 Entrance Exam- 2022
उक्त प्रवेश परीक्षा का मॉडल उत्तर व्यापम के वेबसाइट पर दिनांक 20.06.2022 को प्रदर्शित कर दिया गया है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर मॉडल उत्तर देख सकते हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट में प्रदर्शित उत्तरों पर सप्रमाण दावा / आपत्ति 25.06.22 को संध्या 5.00 बजे तक दिये गये प्रारूप में व्यापम में स्वयं उपस्थित होकर या डाक द्वारा या व्यापम द्वारा निर्मित व्यापम की वेबसाइट पर दावा आपत्ति सेक्शन में जाकर दावा आपत्ति पोर्टल पर दर्ज करा सकते हैं। पोर्टल पर दावा आपत्ति हेतु अभ्यर्थी को अपना पंजीयन क्रमांक एवं जन्म तिथि डालकर लॉगिन करना होगा और निर्देशानुसार दावा आपत्ति दर्ज करानी होगी। दावा आपत्ति दर्ज कराने की विस्तृत प्रक्रिया का मेनुअल URL के मुख्य पृष्ठ पर दिया गया है। कृपया इसका भलीभाँति अध्ययन कर लें । दावा आपत्ति को पोर्टल पर पंजीकृत कराने से पूर्व आपत्ति के पक्ष में दिये जाने वाले दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी अपलोडिंग हेतु तैयार रखें एवं आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया पूर्ण होने पर इसकी पावती भी डाउनलोड कर लेवें ।
नियत दिनांक एवं समय के पश्चात् प्राप्त दावा / आपत्ति स्वीकार नहीं किया जावेगा। बिना प्रमाण का दावा / आपत्ति को पूर्णतः अमान्य किया जावेगा दिए गए प्रपत्र में प्रत्येक प्रश्न के लिए अलग पृष्ठ का प्रयोग करते हुए दावा / आपत्ति प्रस्तुत न होने पर भी उसे पूर्णतः अमान्य किया जायेगा। एक पृष्ठ में एक से अधिक प्रश्नों पर दावा / आपत्ति प्रस्तुत करने पर उन पर विचार नहीं किया जायेगा। प्राप्त दावा / आपत्ति के परीक्षण पश्चात् विषय विशेषज्ञों द्वारा अंतिम निर्णय लिया
जायेगा। दावा/ आपत्ति के सम्बन्ध में विषय विशेषज्ञों का निर्णय ही मान्य किया जावेगा।