पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2022 के मॉडल उत्तर जारी

पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2022 के मॉडल उत्तर जारी

व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा दिनांक 03.07.2022, रविवार को पोस्ट बेसिक नर्सिंग (PBN22) प्रवेश परीक्षा द्वितीय पाली में अपना 2000 से 4:15 बजे तक आयोजित की गई।

प्रवेश परीक्षा का मॉडल उत्तर व्यापम के वेबसाइट पर दिनांक 05.07.2022 को प्रदर्शित कर दिया गया है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर मॉडल उत्तर देख सकते है। अभ्यर्थी वेबसाइट में प्रदर्शित उत्तरों पर सप्रमाण दावा / आपत्ति 10.07.2022 को संध्या 5.00 बजे तक दिये गये प्रारूप में व्यापम में स्वयं उपस्थित होकर या डाक द्वारा या ध्यापन द्वारा निर्मित व्यापम की वेबसाइट पर दावा आपत्ति सेक्शन में जाकर दावा आपत्ति पोर्टल पर दर्ज करा सकते हैं।

मॉडल उत्तर देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Model Ans of Post Basic Nursing  Entrance Exam- 2022

पोर्टल पर दावा आपति हेतु अभ्यर्थी को अपना पंजीयन क्रमांक एवं जन्म तिथि डालकर करना होगा और निर्देशानुसार दावा आपत्ति दर्ज करानी होगी। दावा आपत्ति दर्ज कराने की विस्तृत प्रक्रिया का मेनुअल URL के मुख्य पृष्ठ पर दिया गया है। कृपया इसका भलीभाँति अध्ययन कर दावा आपति को पोर्टल पर पंजीकृत कराने से पूर्व आपत्ति के पक्ष में दिये जाने वाले दरवाजों की सॉफ्ट कॉपी अपलोडिंग हेतु तैयार रखे एवं आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया पूर्ण होने पर इसकी पावती भी डाउनलोड कर लेवें ।

नियत दिनांक एवं समय के पश्चात् प्राप्त दावा / आपत्ति स्वीकार नहीं किया जायेगा। बिना का दावा / आपत्ति को पूर्णतः अमान्य किया जायेगा। दिए गए प्रपत्र में, प्रत्येक प्रश्न के लिए का प्रयोग करते हुए दावा / आपत्ति प्रस्तुत न होने पर भी उसे पूर्णतः अमान्य किया एक पृष्ठ में एक से अधिक प्रश्नों पर दावा आपत्ति प्रस्तुत करने पर उन पर विचार नहीं किया जायेगा। प्राप्त दावा आपत्ति के परीक्षण पश्चात् विषय विशेषज्ञों द्वारा अंतिम निर्णय लिया के सम्बन्ध में विषय विशेषज्ञों का निर्णय ही मान्य किया जायेगा।