PET / PPHT ENTRANCE EXAM-2022 RESULT

PET / PPHT ENTRANCE EXAM-2022 B.E./B.Tech, B.Tech (Agriculture Engineering), B. Tech. (Food Tech.), B.Tech (Dairy Technology), Diploma in Dairy Technology (DDT), B. Pharmacy, D. Pharmacy के अंतिम उत्तर एवं परीक्षा परिणाम जारी

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा दिनांक 22 मई 2022, (रविवार) को दो पालियों में प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया गया प्रथम पाली में पी.ई.टी. (PET22) प्रवेश परीक्षा पूर्वान्ह 9:00 से 12:15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में पी.पी.एच.टी. (PPHT22) प्रवेश परीक्षा अपरान्ह 2:00 से 5:15 बजे तक आयोजित की गई।

PPHT ENTRANCE EXAM – 2022  के Final Answer | Top 10 Result 

PET ENTRANCE EXAM – 2022  के Final Answer Top 10 Result 

उपरोक्त प्रवेश परीक्षाओं के मॉडल उत्तर व्यापम के वेबसाइट पर दिनांक 30-05-2022 को प्रदर्शित किया गया था तथा दिनांक 04-06-2022 को सायं 5.00 बजे तक सप्रमाण दावा / आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि निर्धारित थी प्राप्त दावा / आपत्तियों का निराकरण विषय विशेषज्ञों द्वारा किया गया । परीक्षा के अंतिम उत्तर तथा परीक्षा परिणाम टॉपटेन सहित दिनांक 15-06-2022 को घोषित कर दिया गया है।

घोषित परीक्षा परिणाम व्यापम के वेबसाइट पर अवलोकन कर प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते हैं।