कर्रेंट अफेयर्स (CURRENT AFFAIRS), दैनिक समसामयिकी (DAILY CURRENT AFFAIRS), वैश्विक समसामयिकी (GLOBAL CURRENT AFFAIRS )
ग्लोबल समसामयिकी पुरे विश्व में दिन भर की घटनाओ का एक सार है जो आपको CGVYAPAM.ORG के समसामयिकी वाले खंड में प्रतिदिन एक सार के रूप में मिलेगा
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी का दौरा किया और 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की पनबिजली परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार की चौथी वर्षगांठ पर, मंडी में 28,197 करोड़ रुपये से अधिक की 287 निवेश परियोजनाओं की नींव रखी।
- केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक ने मणिपुर के इंफाल में दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) के कौशल विकास, पुनर्वास और अधिकारिता के लिए एक नए समेकित क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन किया।
- दक्षिण कोरिया में कोरोनावायरस के इलाज के लिए अमेरिकी दवा दिग्गज फाइजर इंक की दवा के लिए आपातकालीन प्राधिकरण ने मंजूरी दे दी, जिससे यह देश में इस्तेमाल होने वाली पहली पिल बन गई है।
- लद्दाख में उपराज्यपाल के सलाहकार ने लेह में आवास, शहरी विकास और सामाजिक तथा जनजातीय कल्याण विभागों की ई-सेवाओं का लोकार्पण किया।
- जनता दल (यूनाइटेड) से राज्यसभा सांसद और उद्योगपति डॉ. महेंद्र प्रसाद का दिल्ली में निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे।
- मशहूर अमेरिकी चित्रकार वेन थीबौड का निधन हो गया है। वह 101 वर्ष के थे।
- दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद को समाप्त करने में मदद करने वाले नोबेल शांति पुरस्कार विजेता आर्कबिशप डेसमंड टूटू का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
- तमिल पार्श्व गायिका और अभिनेता मनिका विनयगम का निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे।
- यूनान के पूर्व राष्ट्रपति कारोलोस पापौलियास का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
- गुजरात में ग्रीन मैन नाम से मशहूर उद्योगपति विरल सुधीरभाई देसाई को “ग्लोबल एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट एक्शन सिटीजन अवार्ड 2021” से सम्मानित किया है
- बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट को पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) इंडिया की “2021 पर्सन ऑफ द ईयर” नामित किया है
- भारत सरकार ने यूको बैंक के MD & CEO अतुल कुमार गोयल को फरवरी से पीएनबी के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त करते की मंजूरी दी है
- जापान ने तनेगाशिमा स्पेस सेंटर से मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज H-Il A204 रॉकेट के माध्यम से इनमारसैट-6 FI संचार उपग्रह लॉन्च किया है
- बिजनेस लाइन की संपादकीय सलाहकार आरती कृष्णन को सेबी (SEBI) समिति के सदस्य के रूप में शामिल किया गया है
- यामाहा मोटर्स कंपनी ने ईशिन चिहाना को इंडिया ग्रुप के अपने नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है
- महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़कर ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट झटकने वाला भारतीय विकेटकीपर बना है
- पंकज आडवाणी ने ध्रुव सीतवाला को हराकर अपना 11वां टूर्नामेंट जीतकर “राष्ट्रीय बिलियडर्स ख़िताब 2021” अपने नाम किया है
- भारतीय मूल के नारंद्रन “जोडी” कोल्लापन को दक्षिण अफ्रीका की सर्वोच्च न्यायिक पीठ, संवैधानिक न्यायालय में नियुक्त किया है
- उत्तराखण्ड ने सुराई इकोटूरिज्म जोन और ‘काकरा क्रोकोडाइल ट्रेल’ का उद्घाटन किया है
इसे भी पढ़े : ग्लोबल समसामयिकी -29-12-2021
छत्तीसगढ़ से जुड़े रोजगार समाचार के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े