ग्लोबल समसामयिकी | 30-01-2022

कर्रेंट अफेयर्स (CURRENT AFFAIRS), दैनिक समसामयिकी (DAILY CURRENT AFFAIRS), वैश्विक समसामयिकी (GLOBAL CURRENT AFFAIRS )

ग्लोबल समसामयिकी पुरे विश्व में दिन भर की घटनाओ का एक सार है जो आपको CGVYAPAM.ORG के समसामयिकी वाले खंड में प्रतिदिन एक सार के रूप में मिलेगा

  • प्रधानमंत्री ने कहा- जब विश्‍व महत्‍वपूर्ण परिवर्तन की तरफ देख रहा है ऐसे समय भारत और इस्राइल के बीच संबंधों का महत्‍व और बढ़ गया है।
  • निर्वाचन आयोग ने पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव से पहले 7 मार्च तक एग्जिट पोल पर रोक लगाई।
  • जम्‍मू-कश्‍मीर में दो अलग-अलग मुठभेडों में पांच आतंकवादी ढेर।
  • कर्नाटक में कोविड स्थि‍ति में सुधार के बाद कोरोना प्रतिबंधों में राहत की घोषणा।
  • देश में 165 करोड 60 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए गये।
  • देश आज राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी को उनकी 74वीं पुण्‍यतिथि पर श्रद्धांजलि दे रहा है।
  • आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्‍वकप में भारत ने बांग्‍लादेश को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
  • मेलबर्न में ऑस्‍ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्‍स के फाइनल में आज राफेल नडाल का मुकाबला डेनियल मेदवेदेव से।
  • सरकार ने कहा- एयर इंडिया के सात हजार चार सौ सेअधिक कर्मचारियों को कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन के साम‍ाजिक सुरक्षा दायरे में लाया जाएगा।
  • भारत ने मेडिकल सहायता की चौथी खेप अफ़ग़ानिस्तान भेजी। संसद के बजट सत्र से पहले लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरलाने कल सर्वदलीय बैठक बुलाई।
  • बीटिंग द रिट्रीट समारोह आज नई दिल्ली के ऐतिहासिक विजयचौक पर अदृभुत संगीत के साथ सम्‍पन्‍न। एक हजार स्‍वदेशी ड्रोन समारोह का मुख्‍य आकर्षण रहे।
  • केंद्र सरकार ने हाल ही में देश का नया मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ. वी अनंत नागेश्वरन को नियुक्त किया है
  • गुरु नानक इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज के शोधकर्ताओं ने मुंह के कैंसर का पता लगाने के लिए एक नई तकनीक खोजी है
  •  सामाजिक कार्यकर्ता और मराठी भाषा के प्रसिद्ध लेखक “अनिल अवचट” का हाल ही में निधन हो गया है
  • भारत के पूर्व वित्त सचिव, सुभाष चंद्र गर्ग ने हाल ही में “द $ 10 ट्रिलियन ड्रीम” नामक अपनी पहली पुस्तक की घोषणा की है
  • भारती एयरटेल और गूगल ने भारत के डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र के विकास में तेजी लाने के लिए एक साझेदारी समझौते की घोषणा की है
  • भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से पहले से भारत-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन की मेज़बानी की है
  • पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड तेल शोधन और ईंधन विपणन कंपनी ने पुष्प कुमार जोशी को नया अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नामित किया है
  • नीदरलैंड में राजा विलेन-अलेक्जेंडर ने विश्व के सबसे बड़े कैनाल लॉक का उद्घाटन किया है
  • भारत और फिलीपींस ने “ब्रह्मोस तट-आधारित सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल सिस्टम” आपूर्ति के लिए 374.9 मिलियन डॉलर के सौदे पर हस्ताक्षर किये है
  • दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए वन-स्टॉप वेबसाइट ev.delhi.gov.in लॉन्च की है

इसे भी पढ़े : ग्लोबल समसामयिकी -23-01-2022

छत्तीसगढ़ से जुड़े रोजगार समाचार के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े