कर्रेंट अफेयर्स (CURRENT AFFAIRS), दैनिक समसामयिकी (DAILY CURRENT AFFAIRS), वैश्विक समसामयिकी (GLOBAL CURRENT AFFAIRS )
ग्लोबल समसामयिकी पुरे विश्व में दिन भर की घटनाओ का एक सार है जो आपको CGVYAPAM.ORG के समसामयिकी वाले खंड में प्रतिदिन एक सार के रूप में मिलेगा
- ग्लोब सॉकर अवार्ड में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर काइलियान म्बापे एवं ऑल टाइम टॉप स्कोरर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पुरस्कार से किसे नवाजा गया है
- ग्लोबल स्पांसर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड अडानी ग्रीन को प्रदान किया गया है
- असम पुलिस की पहली महिला पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) वॉयलेट वरूआ गयी हैं
- स्वास्थ्य सूचकांक 2021 में केरल को लगातार चौथी बार प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है
- सरकार ने वरिष्ठ राजनयिक विक्रम मिस्त्री को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पद पर नियुक्त किया गया है
- महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस महानिदेशक प्रवीण दीक्षित को स्वातंत्र्यवीर वीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है
- राज्यसभा सदस्य डॉ. सुधांशु त्रिवेदी को अटल सम्मान अवार्ड से सम्मानित किया गया है
- लगातार सात बार राज्यसभा सांसद रहे महेंद्र प्रसाद का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है
- सोमालिया के राष्ट्रपति मोहम्मद फरमाजी ने भ्रष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री मोहम्मद हुसैन रोबल को उनके पद से हटा दिया है
- आधुनिक युग के डार्विन कहे जाने वाले अमेरिका के प्रकृतिवादी ईओ विल्सन का 92 साल की आयु में निधन हो गया है
- श्रीलंका ने बिना एनओसी के विदेशियों की शादी पर रोक लगा दी है
- देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,195 केस (162 मौतें) नए मामले सामने आये है
- आज के दिन (29 दिसंबर) को विश्वभर में टिक टॉक डे और राष्ट्रीय काली मिर्च पॉट दिवस के रूप में मनाया जा रहा है
इसे भी पढ़े : ग्लोबल समसामयिकी -28-12-2021
छत्तीसगढ़ से जुड़े रोजगार समाचार के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े