ग्लोबल समसामयिकी | 23-12-2021

कर्रेंट अफेयर्स (CURRENT AFFAIRS), दैनिक समसामयिकी (DAILY CURRENT AFFAIRS), वैश्विक समसामयिकी (GLOBAL CURRENT AFFAIRS )

ग्लोबल समसामयिकी पुरे विश्व में दिन भर की घटनाओ का एक सार है जो आपको CGVYAPAM.ORG के समसामयिकी वाले खंड में प्रतिदिन एक सार के रूप में मिलेगा

  • ट्रूकॉलर के द्वारा जारी अंतर्दृष्टि के अनुसार 2021 में स्पैम कॉल से भारत चौथा सबसे अधिक प्रभावित देश रहा है
  • इस्पात मंत्रालय के तहत भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड को “गोल्डन पीकॉक पर्यावरण प्रबंधन पुरस्कार 2021” से सम्मानित किया है
  • अलेक्जेंडर वान डेर बेलेन ने कार्ल नेहमर को ऑस्ट्रिया देश के नए चांसलर के रूप में शपथ दिलाई है
  • कांग्रेस पॉलिटिकल पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय आर एल जलप्पा का निधन हुआ है
  • एम्मा रादुकानु महिला टेनिस खिलाड़ी ने बीबीसी की स्पोटर्स पर्सनैलिटी ऑफ़ द ईयर 2021 जीता है
  • भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उत्तराखंड ने ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है
  • 22 दिसम्बर को पूरे भारत में कौन-सा राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है
  • भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत BWF विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मैडल जीतने वाले पहले  भारतीय खिलाड़ी बने है
  • वरिष्ठ राजनयिक प्रदीप कुमार रावत को चीन देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया है
  • फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग कर्नाटक नौसेना क्षेत्र (FOK) का पद़ अतुल आनंद ग्रहण किया है

इसे भी पढ़े : ग्लोबल समसामयिकी -22-12-2021

छत्तीसगढ़ से जुड़े रोजगार समाचार के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े