कर्रेंट अफेयर्स (CURRENT AFFAIRS), दैनिक समसामयिकी (DAILY CURRENT AFFAIRS), वैश्विक समसामयिकी (GLOBAL CURRENT AFFAIRS )
ग्लोबल समसामयिकी पुरे विश्व में दिन भर की घटनाओ का एक सार है जो आपको CGVYAPAM.ORG के समसामयिकी वाले खंड में प्रतिदिन एक सार के रूप में मिलेगा
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी। 594 किलोमीटर लंबा व छह लेन का एक्सप्रेस-वे 36,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित किया जाएगा।
- आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में ग्रामीण विकास मंत्रालय के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव नागेन्द्र नाथ सिन्हा ने दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) के तहत सत्यापित महिला स्वसहायता समूह सदस्याओं के लिये पांच हजार रुपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा को आरंभ किया।
- दिग्गज कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरएल जलप्पा का कोलार में निधन हो गया। उनकी उम्र 96 वर्ष थी।
- भ्रष्टाचार के ख़िलाफ संयुक्त राष्ट्र (यूएन) कन्वेंशन का नौवां सत्र शुक्रवार को मिस्र के शर्म अल-शेख शहर में संपन्न हुआ।
- भूटान के महामहिम नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने देश के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ द द्रूक ग्यालपो’ से सम्मानित किया।
- सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने कहा है कि सरकार देश में 35 बहुपयोगी लॉजिस्टिक्स पार्क बनाएगी, इन पर कुल 50 हजार करोड रुपए की लागत आने का अनुमान है।
- उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने और अधिक विचारों को क्राउडसोर्स करने के लिए-यूनिफायड लॉजिस्टिक्स इंटरफेस प्लेटफॉर्म (यूलिप) हैकथॉंन – ‘लॉजीएक्सटिक्स’ लॉन्च किया है जो लॉजिस्टिक्स उद्योग को लाभान्वित करेगा।
- भारत और वियतनाम ने समुद्र विज्ञान तथा पारिस्थितिकी में वैज्ञानिक तथा तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
- भारत सरकार और जर्मनी के विकास बैंक ‘केएफडब्ल्यू (क्रेडिटनस्टाल्ट फर विडेराउफबौ)’ ने सूरत मेट्रो रेल परियोजना के लिए 442.26 मिलियरन यूरो के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए।
- विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) के अनुसार डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन में कौन देश शीर्ष तीन रूस , इटली, भारत हैं
- ताशकंद में सीनियर स्तर पर राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में पूर्णिमा भारतीय वेटलिफ्टर ने स्वर्ण पदक जीत लिया है
- हाल ही में सरत कुमार मुखर्जी बांग्ला कवि एवं लेखक का निधन हो गया है
- आरबीआई ने सीएसबी बैंक को एक एजेंसी बैंक का दर्जा दे दिया है
- भारतीय विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला म्यांमार के दो दिवसीय दौरे पर गए हैं
- अमेरिका ने तिब्बती मुद्दों के लिए उजरा जेया भारतवंशी को अमेरिकी संयोजक नियुक्त किया है
- थलसेना अध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे ने भारत में विकसित किये गए अगली पीढ़ी के बख्तरबंद इंजीनियर टोही वाहनों के पहले बैच को सेना में शामिल किया है उसका नाम एईआरवी है
- आज के दिन (22 दिसंबर) को देश भर में किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है
- भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय गणित दिवस विभाग को गोल्डन पीकॉक पर्यावरण प्रबंधन पुरस्कार 2021 प्रदान किया गया है
- भारत के नागालैंड राज्य में तीन नए जिले बनाने की घोषणा की गयी है
- देश के शीर्ष क्यू खिलाड़ी पंकज अडवाणी ने राष्ट्रीय बिलियर्ड्स ख़िताब ख़िताब को 11वीं बार जीत लिया है
- देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,317 केस (318 मौतें) नए मामले सामने आये है
- भारत-अमरीका ने एस एंड टी आधारित उद्यमी पहल के एक कार्यक्रम को मदद करने की घोषणा की है, जो अगली पीढ़ी की स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा, ऊर्जा भंडारण, कार्बन स्ववियोजन, जलवायु एवं स्वच्छ ऊर्जा चुनौतियों का सामना करने के लिए काम करेगा।
इसे भी पढ़े : ग्लोबल समसामयिकी -21-12-2021
छत्तीसगढ़ से जुड़े रोजगार समाचार के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े