ग्लोबल समसामयिकी | 18-12-2021

कर्रेंट अफेयर्स (CURRENT AFFAIRS), दैनिक समसामयिकी (DAILY CURRENT AFFAIRS), वैश्विक समसामयिकी (GLOBAL CURRENT AFFAIRS )

ग्लोबल समसामयिकी पुरे विश्व में दिन भर की घटनाओ का एक सार है जो आपको CGVYAPAM.ORG के समसामयिकी वाले खंड में प्रतिदिन एक सार के रूप में मिलेगा

  • मशहूर जिम्नास्ट सिमोन बिलेस को टाइम पत्रिका ने वर्ष 2021 की सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुना है।
  • उच्‍चतम न्‍यायालय ने उत्‍तराखण्‍ड में चार धाम परियोजना के तहत सडक की चौडाई बढाकर दो लेन करने की अनुमति दे दी है, रक्षा मंत्रालय ने आठ सौ 99 किलोमीटर लंबी चार धाम परियोजना के तहत सडक चौडी करने की अनुमति मांगी थी।
  • अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने 4,667 मेगावाट हरित ऊर्जा की आपूर्ति के लिए भारतीय सौर ऊर्जा निगम (एसईसीआई) के साथ एक करार किया है।
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वतंत्रता के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाने के लिए 13-19 दिसंबर, 2021 तक रक्षा मंत्रालय के समर्पित सप्ताह के रूप में रक्षा उत्पादन विभाग (डीडीपी) के कई अहम कार्यक्रमों का उद्घाटन किया।
  • रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित सुपरसोनिक मिसाइल असिस्‍टेड टॉरपीडो सिस्‍टम ओड़िशा के व्‍हीलर द्वीप से सफलतापूर्वक लॉन्‍च किया गया।
  • भारत के लोकपाल के अध्‍यक्ष न्‍यायमूर्ति पिनाकी चन्‍द्र घोष ने शिकायतों के प्रबंधन के लिए डिजिटल प्‍लेटफॉर्म ‘लोकपालऑनलाइन’ का उद्घाटन किया।
  • भारत ने 2024 में होने वाले गेम्स के लिए टीओपीएस एथलीट्स की पहली सूची में 20 नए खिलाड़ियों सहित 148 एथलीट्स शामिल किए।
  • अटल नवाचार मिशन, नीति आयोग और भारत में डेनमार्क के दूतावास ने भारत-डेनमार्क द्विपक्षीय हरित रणनीतिक साझेदारी के भाग के तहत नवाचारों के माध्‍यम से वैश्विक जल संकट से निपटने के लिए जल नवाचार चुनौतियों के दूसरे संस्‍करण की घोषणा की।
  • श्रीलंका क्रिकेट ने घोषणा की कि पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को राष्ट्रीय टीमों का ‘सलाहकार कोच’ नियुक्त किया गया है।
  • ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कटक और खुर्दा जिलों में बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना के तहत लाभार्थियों को ‘स्मार्ट हेल्थ कार्ड’ वितरण की शुरुआत करते हुए 2,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया।

इसे भी पढ़े : ग्लोबल समसामयिकी -17-12-2021

छत्तीसगढ़ से जुड़े रोजगार समाचार के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े