कर्रेंट अफेयर्स (CURRENT AFFAIRS), दैनिक समसामयिकी (DAILY CURRENT AFFAIRS), वैश्विक समसामयिकी (GLOBAL CURRENT AFFAIRS )
ग्लोबल समसामयिकी पुरे विश्व में दिन भर की घटनाओ का एक सार है जो आपको CGVYAPAM.ORG के समसामयिकी वाले खंड में प्रतिदिन एक सार के रूप में मिलेगा
- हाल ही में तमिलनाडु में जल्लीकट्टू का आयोजन किया गया है
- हाल ही में नितिन गडकरी ने 8 सीटर व्हीकल के लिए कम से कम 6 एयर बैग अनिवार्य कर दिए हैं
- हाल ही में Mrs वर्ल्ड 2022 का खिताब सायलीन फोर्ड जीता है
- हाल ही में सिडनी टेनिस क्लासिक टूर्नामेंट का खिताब असलान करत्सेव जीता है
- हाल ही में केरल के आर्ट्स एंड क्राफ्ट विलेज संगठन ने अंतरराष्ट्रीय क्राफ्ट अवार्ड जीता है
- हाल ही में अरुंधति भट्टाचार्य ने अपनी आत्मकथा इंडीमीटेबल लॉन्च की है
- हाल ही में ऊंटों के लिए दुनिया का पहला होटल सऊदी अरब में बनाया गया है
- 20वें ढाका इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन रेनबो फिल्म सोसाइटी कर रही है
- हाल ही में विश्व का सबसे बड़ा खादी राष्ट्रीय ध्वज कहां लोंगेवाला (जैसलमेर) प्रदर्शित किया गया हाल ही में मणिपुर राज्य सरकार ने मीराबाई चानू को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है
इसे भी पढ़े : ग्लोबल समसामयिकी -14-01-2022
छत्तीसगढ़ से जुड़े रोजगार समाचार के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े