ग्लोबल समसामयिकी | 14-12-2021

कर्रेंट अफेयर्स (CURRENT AFFAIRS), दैनिक समसामयिकी (DAILY CURRENT AFFAIRS), वैश्विक समसामयिकी (GLOBAL CURRENT AFFAIRS )

ग्लोबल समसामयिकी पुरे विश्व में दिन भर की घटनाओ का एक सार है जो आपको CGVYAPAM.ORG के समसामयिकी वाले खंड में प्रतिदिन एक सार के रूप में मिलेगा

  • ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के वायु संस्करण का ओड़िशा के तट से दूर एकीकृत परीक्षण रेंज, चांदीपुर से सुपरसोनिक लड़ाकू विमान सुखोई 30 एमके –I से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया।
  • झारखंड सरकार ने कोविड महामारी में मारे गए लोगों के परिवारों को 50-50 हजार रूपये देने का फैसला किया
  • जाने-माने कोंकणी लेखक दामोदर माउजो को वर्ष 2022 का ज्ञानपीठ पुरस्‍कार देने की घोषणा की गई है। दामोदर मौज़ो सर्वोच्‍च साहित्यिक पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाले कोंकणी के दूसरे लेखक हैं, इससे पहले रविन्‍द्र केलेकर को 2006 में यह सम्‍मान दिया गया था।
  • अमेरिका के संघीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं या एलर्जी से पीड़ित उन लोगों के लिए कोविड-19 के ख़िलाफ प्रतिरोधक क्षमता बनाने वाली एक दवा को मंजूरी दी, जिन्हें टीकाकरण से पर्याप्त सुरक्षा नहीं मिल सकती है।
  • दक्षिण अफ्रीका ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को फाइजर के कोविड-19 रोधी टीके की बूस्टर खुराक दिए जाने को मंजूरी दे दी है।
  • टीका निर्माता कंपनी सीरम इंस्ट्टियूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के कार्यकारी निदेशक डॉ. सुरेश जाधव का निधन हो गया। जाधव 72 वर्ष के थे।
  • दिल्ली का आईएनए फल और सब्जी बाजार, राष्ट्र्रीय राजधानी का पहला बाजार बन गया है जिसे ‘भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण’ (एफएसएसएआई) द्वारा ‘स्वच्छ तथा ताजे फल और सब्जी का बाजार’ का प्रमाण पत्र दिया गया है।
  • भारत की पायस जैन और सुहाना सैनी को विश्व युवा टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में अपने सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा जिससे उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना
  • गूगल इंडिया के ‘ईयर इन सर्च 2020’ के नतीजों के अनुसार, क्रिकेट का खुमार भारतीयों के सिर चढकर बोलता है और यह फिर साबित हो गया जब इस साल गूगल इंडिया सर्च ट्रेंड में आईपीएल और टी20 विश्व कप ने कोरोना टीका या कोविन पोर्टल को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया।
  • विराट कोहली को भारतीय एक दिवसीय क्रिकेट टीम की कप्तानी से हटा दिया गया और राष्ट्रीय चयन समिति ने 2023 वनडे विश्व कप तक रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाया है।

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े