ग्लोबल समसामयिकी | 12-01-2022

कर्रेंट अफेयर्स (CURRENT AFFAIRS), दैनिक समसामयिकी (DAILY CURRENT AFFAIRS), वैश्विक समसामयिकी (GLOBAL CURRENT AFFAIRS )

ग्लोबल समसामयिकी पुरे विश्व में दिन भर की घटनाओ का एक सार है जो आपको CGVYAPAM.ORG के समसामयिकी वाले खंड में प्रतिदिन एक सार के रूप में मिलेगा

  • पश्चिमी रेलवे क्षेत्र के रेलवे सुरक्षा बल ने हाल ही में रेल यात्रियों के खोए हुए सामान को ट्रैक करने के लिए “मिशन अमानत” एक नई पहल शुरू की है
  • हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने गुरुग्राम (गुड़गाँव) में भारत का पहला हेली-हब स्थापित करने की घोषणा की है
  • नॉर्थ ईस्ट फ़ेस्टिवल का 9वां संस्करण हाल ही में गुवाहाटी, असम में संपन्न हुआ है
  • केंद्र सरकार ने हाल ही में 5 वर्ष के लिए एस. सोमनाथ को इसरो का अगला प्रमुख नियुक्त किया है
  • आंध्र प्रदेश ने हाल ही में “जगन्ना स्मार्ट टाउनशिप वेबसाइट” लॉन्च की है
  • डीआरडीओ ने हाल ही में ब्रह्मोस मिसाइल के समुद्र-से-समुद्र संस्करण का परीक्षण किया है
  • ओड़िशा सरकार ने हाल ही में राज्य सिविल सेवा परीक्षा में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा बढ़ा दी है
  • अन्तरिक्ष एजेंसी इसरो (भारत) ने हाल ही में गगनयान मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए क्रायोजेनिक इंजन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है
  • न्यूजीलैंड के क्रिकेट खिलाड़ी एजाज पटेल को दिसंबर के लिए “आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है
  • संसद ने सर्वसम्मति से अलीखान स्माइलोव को हाल ही में कज़ाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री नियुक्त करने की मंजूरी दे दी गयी है

इसे भी पढ़े : ग्लोबल समसामयिकी -11-01-2022

छत्तीसगढ़ से जुड़े रोजगार समाचार के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े