ग्लोबल समसामयिकी | 10-01-2022

कर्रेंट अफेयर्स (CURRENT AFFAIRS), दैनिक समसामयिकी (DAILY CURRENT AFFAIRS), वैश्विक समसामयिकी (GLOBAL CURRENT AFFAIRS )

ग्लोबल समसामयिकी पुरे विश्व में दिन भर की घटनाओ का एक सार है जो आपको CGVYAPAM.ORG के समसामयिकी वाले खंड में प्रतिदिन एक सार के रूप में मिलेगा

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह पुद्दुचेरी में 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का शुभारंभ करेंगे।
  • प्रधानमंत्री तमिलनाडु में ग्यारह नए सरकारी मेडिकल कॉलेज और चेन्नई में केन्द्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान के नए परिसर का भी उद्घाटन करेंगे।
  • भारत और चीन के बीच सैन्य कमांडर स्तर पर 14वें दौर की वार्ता आज पूर्वी लद्दाख में।
  • देश में 153 करोड़ 70 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए गए।
  • विश्व बैंक ने कहा- भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में आठ दशमलव तीन प्रतिशत और अगले वित्त वर्ष में आठ दशमलव सात प्रतिशत रहेगी।
  • कोविड के बढ़ते संक्रमण के कारण खेलो इंडिया युवा खेल हरियाणा 2021 स्थगित।
  • क्रिकेट में केपटाउन में भारत के साथ तीसरे और अंतिम टैस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 17 रन से आगे खेलेगा।
  • वित्‍तवर्ष 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न और आडिट रिपोर्ट दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ायी।
  • देश में खाद्य तेलों की कीमतों में पांच से बीस रुपये प्रति किलोग्राम तक की कमी आई।
  • भारत ने समुद्र से समुद्र तक मार करने वाली ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल और स्‍वदेशी एंटी टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण किया।
  • यूनेस्‍को विश्‍व धरोहर केन्‍द्र, भारतीय ऐतिहासिक स्‍थलों का विवरण हिन्‍दी में अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित करेगा।
  • दिल्‍ली में खेले जा रहे इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पी वी सिंधु और किदाम्‍बी श्रीकांत दूसरे दौर में। अश्मिता चालिहा ने बडे उलट-फेर में पांचवीं वरीयता प्राप्‍त खिलाड़ी को हराया।
  • भारत के तमिलनाडु के भरत सुब्रमण्यम देश के 73वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बने है
  • रेल मंत्रालय ने केवड़िया रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर एकता नगर रेलवे स्टेशन रखने मंजूरी दे दी है
  • गेल मोनफिल्स ने हाल ही में 2022 एडिलेड इंटरनेशनल 1 के पुरुष एकल स्पर्धा में कारेन खचानोव को हराकर अपने करियर का 11वां एटीपी ख़िताब जीता है
  • राफेल नडाल ने हाल ही में 2022 मेलबर्न समर सेट 1 में मैक्सिम क्रेसी को हराकर अपना 89वां करियर एटीपी ख़िताब हासिल किया है
  • यूरोपीय संसद के अध्यक्ष डेविड सासोली का हाल ही में 65 वर्ष की उम्र में इटली के एक अस्पताल में निधन हो गया है
  • विवो के जगह अब टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का टाइटल स्पांसर होगा
  • साइप्रस विश्वविद्यालय के प्रोफेसर लियोनोडिओस कोस्त्रिकिस के अनुसार, डेल्टा और ओमिक्रोन के संयोजन वाले कोविड-19 का एक स्ट्रेन “डेल्टाक्रॉन” पाया गया है
  • 12 जनवरी को पूरे भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है
  • भारतीय मूल के अशोक एलुस्वामी टेस्ला कंपनी के लिए काम करने काम पर रखने वाले पहले कर्मचारी बने
  • यूनाइटेड किंगडम (UK) देश में एवियन फ्लू का पहला मानव मामला दर्ज किया गया है

इसे भी पढ़े : ग्लोबल समसामयिकी -09-01-2022

छत्तीसगढ़ से जुड़े रोजगार समाचार के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े