सामान्य ज्ञान 01

सामान्य ज्ञान

  1.  जहांगीर ने किस चित्रकार को  ‘नादिर-अल-उस’  की उपाधि दी थी — उस्ताद मंसूर  (पशु पक्षियों के चित्रकार थे)
  2. बिहार में बहावी आंदोलन का नेतृत्व किसने किया — विलायती अली
  3.  भारत में सती प्रथा उन्मूलन में किस गवर्नर जनरल का मुख्य स्थान रहा — लॉर्ड विलियम बेंटिक का
  4. चौरी चौरा कांड, स्वराज पार्टी की स्थापना तथा प्रिंस ऑफ वेल्स की भारत यात्रा का बहिष्कार(1921) किस वायसराय के कार्यकाल की घटनाएं हैं — लॉर्ड रीडिंग के कार्यकाल की
  5. मुजफ्फरपुर बम कांड जिसमें प्रफुल्ल चाकी और खुदीराम बोस शामिल थे , कब घटित हुआ –1908 में
  6. दल-बदल के आधार पर निर्वाचित सदस्यों की अयोग्यता संबंधी विवरण संविधान की किस अनुसूची में दिया गया — दसवीं अनुसूची में
  7. भारत एक गणतंत्र है’ इसका अर्थ है भारत में वंशानुगत शासन नहीं है
  8. पिरेनीज पर्वत किन दो देशों के बीच है — फ्रांस और स्पेन
  9. नैंसी किस देश का प्रमुख औद्योगिक नगर है — ब्रिटेन का
  10. विलुप्त होने वाली प्रजातियों की सूची बद्धता होती है रेड डाटा बुक
  11. चिपको  आंदोलन मूलरूप से किसके विरुद्ध था – वन  कटाई  
  12. स्वच्छ भारत मिशन क्या है भारत को स्वच्छकचरा मुक्त बनाने का प्रयास
  13. राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन कब किया गया 6 अगस्त 1952 में
  14. श्रेष्ठ बाजार का अर्थ है — सरकारी प्रतिभूतियों का बाजार
  15. भविष्य में उत्पन्न होने वाले संदिग्ध कमी या अभाव का सामना करने के लिए बनाये  गये  किसी वस्तु के भंडार को कहते हैं — बफर स्टॉक
  16. 3-D फिल्मों को देखने के लिए किस प्रकार का चश्मा यूज़ किया जाता है. —  पोलेराईड ग्लास युक्त 
  17. भारी जल (D2O) का क्वथनांक होता है – 101.420
  18. नींबू में कैंकर रोग का कारक है  –– फंजाई (FUNGI)
  19. पशु हेतु हरे चारे के लिए, भारतीय दशाओं  में कौन सी घासें लोकप्रिय है — नदी घास , पैरा घास  
  20. नीम लेपित यूरिया जो वर्तमान में कृषको को दिया जा रहा है, कि क्या विशेषता है — नाइट्रिफिकेशन अवरोधी के  रूप में कार्य करना,  5 से 10 % यूरिया की बचत , 10 से 15% की  उपज में वृद्धि