एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों हेतु अथिति शिक्षको की व्यवस्था हेतु विज्ञापन

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों हेतु अथिति शिक्षको की व्यवस्था हेतु विज्ञापन

भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा शत-प्रतिशत पोषित तथा छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम संस्थान समिति रायपुर द्वारा जिला गौरेला पेण्ड्रा – मरवाही में जिला स्तरीय समिति के अधीन संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों हेतु शिक्षकों की आवश्यकता की पूर्ति हेतु अस्थाई रूप से सी.बी.एस.ई. पैटर्न पर शाला संचालन हेतु शासकीय शिक्षकों/कर्मचारियों द्वारा फ्रेश अभ्यर्थियों एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों से प्रतिकालखंड” आधार पर ‘अतिथि शिक्षक’ (Guest Teacher) एवं निश्चित मानदेय पर छात्रावास अधीक्षक” लिया जाना है।

रिक्तियों की संख्या – कुल विषयवार शिक्षकों एवं छात्रावास अधीक्षक की संभावित आवश्यकता निम्नानुसार है, जो परिवर्तनीय है

पोस्ट का नामअतिथि शिक्षक एवं छात्रावास अधीक्षक
फॉर्म भरने की तिथी01-05-2023 तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से
कुल पद54
उम्रअतिथि शिक्षक के लिए 21-60 वर्ष
छात्रावास अधीक्षक26-45 वर्ष
योग्यताबीएड एवं टीइटी , बी ई, बी टेक एवं टीइटी
फॉर्म भरने के लिए क्लिक करेoffline form
विभागीय विज्ञापनविज्ञापन
सैलरीअतिथि शिक्षक टीजीटी42000
अतिथि शिक्षक पीजीटी45000
छात्रावास अधीक्षक36000