कम्प्यूटर की उत्पत्ति
Computer शब्द की उत्पत्ति ग्रीक शब्द के “COMPUTE” शब्द से हुई है जिसका अर्थ होता है “गणना करना” और इससे बेहतर जान पड़ता हैं इसका उपयोग गणना या हिसाब-किताब करने के लिए हुआ होगा इस प्रकार Computer का आविष्कार हुआ
वर्तमान में कम्प्यूटर सिर्फ हिसाब किताब में नहीं बल्कि हर क्षेत्र में कार्य की गति में तेजी लेन के लिए उपयोग होता हैं या यह कहा जा सकता हैं की इसका उपयोग अत्यंत व्यापक हो चुका हैं। कम्प्यूटर अपनी उच्च संग्रहण क्षमता (Data Storage Capacity), गति (Speed), स्वचालन (Automation), क्षमता (Capacity), शुद्धता (Accuracy). सार्वभोमिकता (Versatility), विश्वसनीयता (Reliability), के कारण हर क्षेत्र में उपयोग होने लगा हैं
आजकल विश्व के हर क्षेत्र में Computer का प्रयोग हो रहा हैं जैसे- अंतरिक्ष, फिल्म निर्माण, यातायात, उद्योग व्यापर, रेलवे स्टेशन, स्कूल, कॉलेज, एरपोर्ट, आदि.
Computer द्वारा जहाँ एक तरफ वायुयान, रेल्वे तथा होटलों में सीटों का आरक्षण होता है वहीं दूसरी तरफ बैंको में Computer की वजह से कामकाज सटीकता तथा तेजी से हो रहा हैं।