छत्तीसगढ़ राज्य पुरस्कार | CG GOVERNMENT AWARD | CG AWARD | छत्तीसगढ़ पुरस्कार
सूची
राज्य सरकार द्वारा अनेक शीर्ष सम्मान की स्थापना की गई है. इन सम्मानों के तहत प्रशस्ति पत्र एवं एक निश्चित सम्मान राशि दी जाती है. यह सम्मान सर्वप्रथम 2001 में प्रदान किए गए एवं वर्ष 2021 में राज्यपाल द्वारा राज्य स्थापना दिवस 1 नवंबर, 2021 के अवसर पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान पर आयोजित राज्य अलंकरण एवं राज्योत्सव के समापन समारोह पर छत्तीसगढ़ की विभिन्न विभूतियों को उनकी उपलब्धियों एवं राज्य के विकास में योगदान देने के लिये राज्य अलंकरण सम्मानों से सम्मानित किया।
छत्तीसगढ़ में चलने वाली घटना चक्र के लिए हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें
आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रदत्त
शहीद वीरनारायण सिंह पुरस्कार
छत्तीसगढ़ में आजादी की पहल करने वाले शहीद वीर नारायण सिंह प्रेरणा पुरूष हैं. उनकी स्मृति को चिरस्थायी रखने के उद्देश्य से आदिवासी एवं पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिये कार्य करने वाले को प्रशस्ति पत्र एवं दो लाख रूपये की सम्मान राशि दी जाती है. वर्ष 2001 के लिए आदिवासी शिक्षण समिति, पाड़ीमार को दिया गया. एवं तत्काल वर्ष में – जानकी प्रसाद पुलस्त (ज़िला- बिलासपुर) को दिया गया
गुरु घासीदास सम्मान –
- छत्तीसगढ़ के महान संत गुरू घासीदास के आदर्शों के अनुरूप तेजस्वी सक्रियता के लिये गुरू घासीदास सम्मान स्थापित किया गया है
- सामाजिक चेतना एवं सामाजिक न्याय के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्ति या संस्था को यह सम्मान दी जाती है.
- वर्ष 2001 के लिए संयुक्त रूप से डॉ. रामरतन जांगड़े और राजमहंत श्री जगतू सोनवानी को दिया गया था, एवं इस वर्ष पुरानिक लाल चेलक (ज़िला- दुर्ग) को दिया गया
हाजी हसन अली सम्मान
- हाजी हसन अली के प्रति आदर प्रकट करते हुए ऊर्दू भाषा की सेवा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले को सम्मानित किया जाता है. इस पुरुस्कार को 2004 से स्थापित किया गया
- वर्ष 2004 के लिए श्री सैमुएल डेनियल ‘शौक जालंधरी’ एवं सैयद रईस अहमद को दिया गया था एवं इस वर्ष जनाब रौनक जमाल (ज़िला- दुर्ग) को दिया गया हैं
भँवर सिंह पोर्ते सम्मान
आदिवासियों के विकास व उत्थान के लिए उनके योगदान को चिर-स्थायी बनाये रखने के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने भँवर सिंह पोर्ते सम्मान स्थापित किया है। इस वर्ष यह सम्मान जंगो रायतार समाज कल्याण समिति छत्तीसगढ़ को दिया गया
गृह (पुलिस) विभाग द्वारा प्रदत्त
पंडित लखन लाल मिश्र सम्मान
अपराध अनुसंधान के लिए पंडित लखन लाल मिश्र सम्मान दिया जाता हैं इस वर्ष यह पुरूस्कार कुंदनलाल गौर (ज़िला- दुर्ग) को दिया हैं
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्रदत्त
यति यतनलाल सम्मान –
- जैन धर्म के अनुयायी और अहिंसा परमोधर्म: की भावना को जीवन का उद्देश्य मानने वाले यति यतनलाल, की निःस्वार्थ सेवा का आदर करते हुए अहिंसा एवं गौ रक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति को यति यतनलाल सम्मान दिया जाता है. सम्मान के तहत् दो लाख रूपये की सम्मान राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है.
- वर्ष 2001 के लिए डॉ. हरिप्रसाद जोशी और श्री रमेश याज्ञिक को संयुक्त रूप से दिया गया था इस वर्ष यह सम्मान रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर को दिया गया था
पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान –
- पं. रविशंकर शुक्ल की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के उद्देश्य से सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिक क्षेत्र में अभिनव प्रयत्नों के लिए व्यक्ति या संस्था को प्रशस्ति पत्र एवं दो लाख रूपये की सम्मान राशि दी जाती है.
- वर्ष 2001 के लिए श्री केयूर भूषण को प्रदान किया गया था इस वर्ष सुश्री विद्या राजपूत (ज़िला- रायपुर) को दिया गया
महाराजा अग्रसेन
- महाराजा अग्रसेन के नाम पर सामाजिक समरसता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्ति या संस्था को प्रशस्ति पत्र एवं दो लाख रूपये से सम्मानित किया जाता है.
- इस पुरूस्कार की स्थापना 2004 से. की गयी वर्ष 2004 के लिए भारतीय कुष्ठ निवारण संघ, चांपा को प्रदान किया गया था एवं इस वर्ष सुश्री के.एम. नायडू (ज़िला- बस्तर) को दिया गया
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रदत्त
गुंडाधूर सम्मान
- भूमकाल आंदोलन के नायक गुण्डाधूर, की संगठन शक्ति, देशप्रेम और स्वाभिमान की भावना अद्भुत थी. उनकी इन्हीं भावनाओं को नयी पीढ़ी के लिये आदर्श के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से खेलकूद के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्य के खिलाड़ी या टीम को दो लाख रूपये की राशि और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है.
- वर्ष 2001 के लिए वॉलीबाल खिलाड़ी आशीष अरोरा को दिया गया था एवं इस वर्ष कुमारी रोहणी साहू (ज़िला- बिलासपुर) को दिया गया
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदत्त
मिनीमाता सम्मान
- महिला उत्थान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवी व्यक्ति या संस्था को दो लाख रूपये की सम्मान राशि व प्रशस्ति पत्र दिया जाता है,
- वर्ष 2001 के लिये श्रीमती बिन्नी बाई सोनकर को दिया गया था एवं इस वर्ष डॉ. सुश्री कल्पना देशमुख (ज़िला- दुर्ग) दिया गया
सहकारिता विभाग द्वारा प्रदत्त
ठाकुर प्यारेलाल सम्मान
- सहकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्ति या संस्था को यह सम्मान दिया जाता है. सम्मान के तहत् दो लाख रूपये की राशि और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है.
- इस पुरूस्कार को 2004 से स्थापित किया गया हैं वर्ष 2004 के लिये प्रीतपाल बेलचंदन एवं बृजभूषण देवांगन को दिया गया था इस वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित, रायपुर को दिया गया हैं
कृषि विभाग द्वारा प्रदत्त
डॉ. खूबचंद बघेल सम्मान
- सर्वाधिक उत्पादन करने वाले उत कृषक को सर्वश्रेष्ठ कृषक के रूप में सम्मानित करने के लिये के कृषि विभाग ने डॉ. खूबचंद बघेल सम्मान स्थापित किया है.
- वर्ष 2001 के लिये श्रीकांत गोवर्धन को दिया गया था इस वर्ष यह पुरूस्कार मुकेश चौधरी (ज़िला- रायगढ़) को दिया गया हैं
समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदत्त
दानवीर भामाशाह सम्मान
- महाराजा अग्रसेन के नाम पर दानशीलता, सौहार्द्र एवं अनुकरणीय सहायता के लिए व्यक्ति या संस्था को प्रशस्ति पत्र एवं दो लाख रूपये से सम्मानित किया जाता है.
- इस पुरूस्कार की स्थापना 2006 से की गयी हैं, वर्ष 2006 के लिए बिलासपुर सेवा भारती को प्रदान किया गया था इस वर्ष यह पुरूस्कार भवानी साव रामलाल साव धर्मादा ट्रस्ट गांधीवार्ड (ज़िला- मुंगेली) को दिया गया
मत्स्य विभाग द्वारा प्रदत्त
श्रीमती बिलासाबाई केंवटीन मत्स्य विकास पुरस्कार
- मत्स्य विकास पुरस्कार योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लागू की गई एक योजना है जिसके तहत मत्स्य पालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मत्स्य पालक, समूह, संस्था या संगठन को पुरस्कार दिया जाएगा. इसके तहत एक लाख रूपये दिए जायेंगे
- इस वर्ष अनिल कुमार साहू (ज़िला- दुर्ग) को दिया गया हैं
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदत्त
संस्कृत भाषा सम्मान
- संस्कृत भाषा के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति या संस्था को सम्मानित करने हेतु संस्कृत पुरस्कार देने का निर्णय लिया गया है
- सम्मान/पुरस्कार के अंतर्गत किसी एक संस्था या व्यक्ति को दो लाख रूपये एवं प्रतीक चिन्ह से युक्त पट्टिका प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जावेगा।
- यह पुरूस्कार इस वर्ष डॉ. तोयनिधि वैष्णव (ज़िला- रायपुर) को दिया गया
श्रम विभाग द्वारा प्रदत्त
महाराजा रामानुज प्रताप सिंहदेव सम्मान
- यह श्रमिक हितैषी महाराजा रामानुज प्रताप सिंहदेव की स्मृति में प्रदान किया जाना वाला यह सम्मान श्रम के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति या संस्था को, प्रतिवर्ष, पुरस्कार राशि- दो लाख रूपये दिया जाता हैं
- इस वर्ष यह पुरूस्कार प्रसेनजीत साहा, वी. जनार्दनराव, रामलाल और दीपक कुमार पंडित (एनटीपीसी थर्मल पॉवर स्टेशन जमनीपाली कोरबा) को दिया गया
ग्रामोद्योग विभाग द्वारा प्रदत्त
बिसाहूदास महंत पुरस्कार वर्ष
यह सम्मान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. बिसाहू दास महंत की स्मृति में श्रेष्ठ बुनकरों को दिया जाता हैं
- बिसाहूदास महंत पुरस्कार वर्ष 2018-19 – सुनील कुमार और राजाराम देवांगन (ज़िला- जांजगीर-चांपा)
- बिसाहूदास महंत पुरस्कार वर्ष 2019-20 – तुकाराम देवांगन और श्रीराम देवांगन (ज़िला- जांजगीर-चांपा)
राजराजेश्वरी करूणामाता हथकरघा प्रोत्साहन पुरस्कार
- यह पुरस्कार सूती वस्त्र के हथकरघा कारीगरों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दो लोगों को सम्मानित किया जाता है। इसमें एक-एक लाख रुपए नकद राशि, प्रतीक चिह्न और शाल-श्रीफल देकर सम्मानित किया जाता है।
- राज्य सरकार ने इस पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ दीनदयाल हथकरघा प्रोत्साहन पुरस्कार योजना नियम 2012 का नाम बदल कर राजराजेश्वरी करुणा माता हथकरघा प्रोत्साहन पुरस्कार योजना नियम 2020 किया हैं
- इस वर्ष यह पुरूस्कार राजेश कुमार देवांगन एवं टीकाराम देवांगन (ज़िला- बलौदाबाज़ार भाटापारा) को दिया गया
स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदत्त
धनवंतरि सम्मान
- यह पुरूस्कार आयुर्वेद चिकित्सा शिक्षा तथा शोध एवं अनुसंधान के लिए हर वर्ष दिया जाता हैं
- इस वर्ष यह पुरूस्कार डॉ. के.बी. श्रीनिवास राव (ज़िला- रायपुर) को दिया गया
जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदत्त
चंदूलाल चंद्राकर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार
- श्री चंदूलाल चंद्राकर की स्मृति को चिरस्थायी रखने के लिये पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिये पत्रकार को प्रशस्ति पत्र एवं दो लाख रूपये की सम्मान राशि दी जाती है
- वर्ष 2001 के लिए सुश्री आरती घर को दिया गया था इस वर्ष यह पुरूस्कार अंबु शर्मा (प्रिंट मीडिया हिन्दी) (ज़िला- दंतेवाड़ा) एवं अंशुमान शर्मा (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हिन्दी) को दिया गया
मधुकर खेर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार –
- स्व. मधुकर खेर की स्मृति को चिरस्थायी रखने के लिये अंग्रेजी पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिये पत्रकार को प्रशस्ति पत्र एवं दो लाख रूपये की सम्मान राशि दी जाती है
- इस वर्ष यह पुरूस्कार टिकेश्वर पटेल (प्रिंट मीडिया अंग्रेज़ी) (ज़िला- रायपुर) को दिया गया हैं
पं. माधवराव सप्रे राष्ट्रीय रचनात्मकता सम्मान –
- यह पुरूस्कार रचनात्मक लेखन और हिंदी भाषा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता हैं
- इस वर्ष यह पुरूस्कार मृणाल पांडे (टीकमगढ, मध्य प्रदेश) को दिया गया
विधि एवं विधायी विभाग द्वारा प्रदत्त
बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल सम्मान
- बैरिस्टर छेदीलाल के योगदान को याद में राष्ट्रीयता की भावना जागृत कर स्वतंत्रता आंदोलनों से जोड़ने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
- विधि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु यह पुरूस्कार दिया जाता हैं
- इस वर्ष यह पुरूस्कार ठाकुर भूपेंद्र प्रताप सिंह (ज़िला- बलौदाबाज़ार) एवं कुमारी शमीम रहमान (ज़िला- रायपुर) को दिया गया
संस्कृति विभाग द्वारा प्रदत्त
पं. सुंदरलाल शर्मा सम्मान
- पं. सुंदरलाल शर्मा के प्रति आदर प्रकट करते हुए साहित्य एवं आंचलिक साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिये (राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाता है, सम्मान के तहत् प्रशस्ति पत्र एवं दो लाख रूपये की सम्मान राशि दी जाती है)
- यह पुरूस्कार वर्ष 2001 के लिए श्री विनोद कुमार शुक्ल को दिया गया था .इस वर्ष नंदकिशोर तिवारी (ज़िला- बिलासपुर) को दिया गया
चक्रधर सम्मान
- संगीत और कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले साधक को (राष्ट्रीय स्तर पर) प्रशस्ति पत्र एवं दो लाख रूपये सम्मान निधि प्रदान किया जाता है.
- वर्ष 2001 के लिए विख्यात गायिका श्रीमती किशोरी अमोनकर को दिया गया था इस वर्ष प्रभंजय चतुर्वेदी (ज़िला- दुर्ग) एवं सुनील तिवारी (ज़िला- रायपुर) दिया गया
दाऊ मंदराजी सम्मान
- छत्तीसगढ़ लोककला एवं शिल्प के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले व्यक्ति को सम्मानित किया जाता है. सम्मान के रूप में प्रशस्ति पत्र एवं दो लाख रूपये की सम्मान राशि प्रदान किया जाता है
- वर्ष 2001 के लिये प्रसिद्ध पंडवानी गायक झाडूराम देवांगन को दिया गया था इस वर्ष काशीराम साहू (ज़िला- बिलासपुर) एवं रेखा देवार (ज़िला- मुंगेली) को दिया गया
देवदास बंजारे स्मृति पुरस्कार
- लोक शैली एवं पंथी नृत्य के लिए स्व. श्री देवदास बंजारे की स्मृति में स्थापित इस सम्मान को इसी वर्ष से प्रारंभ किया गया हैं
- यह सम्मान इस वर्ष गौकरण दास बघेल (ज़िला- दुर्ग) को दिया गया