प्री.बी.एस.सी. नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2022 के संशोधित परीक्षा परिणाम जारी

प्री.बी.एस.सी. नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2022 के संशोधित परीक्षा परिणाम जारी

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा दिनांक 19 जून 2022 को आयोजित प्री. बी.एस.सी. नर्सिंग (BSCN22) प्रवेश परीक्षा के अंतिम उत्तर तथा परीक्षा परिणाम व्यापम के वेबसाइट पर दिनांक 19-07-2022 को प्रदर्शित किया गया था, जिसमें अभ्यर्थियों को उनके लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर Qualified/Not Qualified दर्शाया गया है।

भारतीय उपचर्या परिषद्, नई दिल्ली के फाइल नंबर 22-10/Mis./2021 INC/305 दिनांक 27.07.2022 के परिपेक्ष्य में संचालक, संचालनालय चिकित्सा शिक्षा, रायपुर, (छ.ग.) के पत्र क्रमांक / 7789 / नर्सिंग / संचिशि / 2022 / दिनांक 29.07.2022 के द्वारा बी.एस.सी. नर्सिग परीक्षा का संशोधित परीक्षा परिणाम परसेन्टाईल के आधार पर घोषित करने का अनुरोध किया गया है । भारतीय उपचय परिषद्, नई दिल्ली के संशोधित नियम अनुसार बी.एस.सी. नर्सिंग प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा के नियम और शर्ते एवं न्यूनतम योग्यता मापदंड निम्नानुसार है

GENERAL 50th Percentile

SC/ST/OBC 40th Percentile

GENERAL PWD – 45° Percentile

SC/ST/OBC PWD-40 Percentile

तदानुसार संशोधित परिणाम व्यापम की वेबसाइट पर प्रदर्शित किये गये हैं । व्यापम की वेबसाइट से अभ्यर्थी संशोधित परीक्षा परिणाम का अवलोकन कर प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment