कलेक्टर बालोद स्टेनोग्राफर हिंदी , सहायंक ग्रेड-03 के पद हेतु आवेदन

GOVT JOB , छत्तीसगढ़ बालोद से सम्बंधित नौकरी

छत्तीसगढ़ शासन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर के पत्र क्रमांक एफ 4-04/2023 / सात-2 नवा रायपुर, अटल नगर, दिनांक 09.05.2023 एवं छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर के पत्र क्रमांक एफ 13-1/2023/आ.प्र./1-3, दिनांक 03.05.2023 के निर्देशानुसार कार्यालय कलेक्टर, जिला बालोद (छ.ग.) के रिक्त पदों की पूर्ति सीधी भर्ती के द्वारा किये जाने हेतु निर्धारित योग्यता रखने वाले योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित है।

पात्र आवेदक जिले के वेबसाईट https://balod.gov.in/ पर उलपब्ध लिंक के माध्यम से दिनांक 29-05-2023 से 12-06-2023 शाम 5:30 बजे तक आनलाईन आवेदन कर सकेंगें

पद नाम समय, तिथियाँ एवं लिंक
1.फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12/06/2023
2पद की संख्या
स्टेनोटाइपिस्ट09
सहायक ग्रेड -3 27
वाहन चालक11
भृत्य20
3आवेदन फॉर्म एवं निर्देश हेतु क्लिक करेविस्तृत विज्ञापन

छत्तीसगढ़ महासमुन्द से सम्बंधित नौकरी