छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल अटल नगर, रामपुर द्वारा विभिन्न विभागों से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर दिनांक 19.12 2021. (रविवार) को डाटाएंट्री ऑपरेटर पद हेतु सयुक्त भर्ती परीक्षा 2021 (AGDO21) प्रथम पाली में पूर्वान्ह 9:00 से 12:15 बजे तक आयोजित की गई थी।
उक्त परीक्षा मॉडल उत्तर व्यापम की साईट पर दिनांक 24.01.2022 को प्रदर्शित किया गया था तथा दिनांक 28.01.2022 को साथ 5.00 बजे तक प्रमाण दावा/आपति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि निर्धारित थी। प्राप्त दावा/आपतियों का निराकरण विषय विशेषज्ञों द्वारा किया गया। लिखित परीक्षा उपरोत कौशल परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थियों के प्रथम चरण परिणाम दिनांक 26.02.2022 को घोषित किया गया।
Data Entry Operator Result
Asst. Grade III Result
सहायक-3 एवं डाटाएंट्री ऑपरेटर के कुल रिक्त पदों के गुण अभ्यर्मियों को कौशल परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा।