छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा विभिन्न विभागों से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर दिनांक 19.12.2021, (रविवार) को सहायक ग्रेड-3 एवं डाटाएंट्री ऑपरेटर पद हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा 2021 (AGDO21) प्रथम पाली में पूर्वान्ह 9:00 से 12:15 बजे तक एवं क्षेत्ररक्षक (VFM21) की भर्ती परीक्षा द्वितीय पाली में अपरान्ह 2:00 से 5:15 बजे तक आयोजित की जावेगी।
सहायक ग्रेड -3 एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर संयुक्त भर्ती परीक्षा(AGDO)एवम् क्षेत्ररक्षक भर्ती परीक्षा (VFM)- 2021 19.12.2021 को आयोजित की गयी हैं अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र नीचे दिए गए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं
Admit Card सहायक ग्रेड -3 एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर संयुक्त भर्ती परीक्षा(AGDO)एवम् क्षेत्ररक्षक भर्ती परीक्षा
अभ्यर्थी दिनांक 10.12.2021 से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करते समय प्राप्त रजिस्ट्रेशन आई.डी. नंबर को एंटर कर अभ्यर्थी इंटरनेट से परीक्षा प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे । परीक्षा दिवस को प्रत्येक परीक्षार्थी डेढ़ घंटे पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहें, जिससे उनके मूल पहचान पत्र से उनका पहचान किया जा सके एवं परीक्षा केंद्र में जाने हेतु अनुमति दिया जा सके ।
यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं आता है तो अभ्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर परीक्षा केंद्र में जावें । परीक्षार्थियों को डाकघर के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जावेगा। यह उचित होगा कि परीक्षार्थी परीक्षा दिवस से एक दिन पूर्व ही अपने परीक्षा केन्द्र की भौगोलिक स्थिति से भलीभॉति परिचित हो जावें । परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात् किसी को भी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा ।